सिडनी में भी हुआ भारत का बंटाधार
बल्लेबाज़ी फ़ेल गेंदबाज़ों की बनी रेल
ऑस्ट्रेलिया के लिए क्लार्क साबित हुए वन मैन आर्मी
सिडनी।। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क की नॉट आउट डबल सेंचुरी (251) और रिकी पॉन्टिंग की सेंचुरी (134) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 482 रन बना लिए। क्लार्क के साथ माइलक हसी 55 रन बना कर क्रीज़ में डटे हुए हैं।
लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पॉन्टिंग ने करीब 2 साल बाद अपनी पहली सेंचुरी पूरी की। 134 रन बना चुके पॉन्टिंग को इशांत शर्मा की गेंद पर तेंडुलकर ने कैच किया।
तीसरे दिन क्लार्क ने लंच से पहले और पॉन्टिंग ने लंच केबाद बेहतरीन सेंचुरी जड़ कर दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 3 विकेट जल्दी चटका कर जहीर ने कुछ उम्मीद जगाई थी लेकिन क्लार्क और पॉन्टिंग ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
जहीर ने दूसरे दिन शाम को वॉर्नर (8 रन ), मार्श (0रन ) और कोवान (16 रन) को आउट किया था। तीसरे दिन इशांत को पॉन्टिंग का विकेट मिला।
पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और अगर ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट भी जीत जाता है तो 4 मैचों की इस सीरीज़ में भारत के सीरीज़ जीतने की संभावनाएं पूरी तरह से ख़त्म हो जाएंगी। वैसे भारत के ऑस्ट्रेलिया में खराब खेल को देखते हुए 0-4 से क्लीन स्वीप की आशंका पैदा हो गई है।
No comments:
Post a Comment