Thursday, January 5, 2012


ऑटो एक्‍सपो की शुरुआत हुई 10 कारों की लॉन्चिंग से

नई दिल्ली.यहां प्रगति मैदान में आज से शुरू हुए 'ऑटो एक्‍सपो' में तमाम कंपनियों ने अपने उत्‍पादों की नुमाइश की। मारुति सुजुकी ने अपना शानदार और दमदार यूएसवी एक्स ए अल्फा उतारकर सभी को चौंका दिया। वहीं बॉलीवुड अभिनेता रनबीर कपूर ने निसान की शानदार एमयूवी ईवालियालांच की। यह एमयूवी भारत के मिडल क्‍लास को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

कार निर्माता कंपनी ह्यूंडै ने सोनाटा के नए वर्जन का अनावरण किया जो इस साल फरवरी के आखिर तक लॉन्‍च होगी। यह सोनाटा कार का छठा वर्जन है। कंपनी ने नई कार की कीमत अभी नहीं बताई है लेकिन कहा है कि फरवरी के आखिर तक इसकी कीमत बता दी जाएगी।



कंपनी ने मल्‍टी परपज ह्वीकल हेक्‍सा स्‍पेसकी भी नुमाइश की।
बॉलीवुड के सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने सुपरकार डीसीलॉन्‍च किया। इसे दिलीप छाबडिया ने डिजाइन किया है। कार की कीमत 25 लाख रुपये है। यह सुपरकार अगले साल के आखिर तक भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकेगी। 




हार्ले डेविडसन ने दो सस्‍ती मोटरसाइकिलें लॉन्‍च की जो इस साल के मध्‍य तक भारत की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी। इस कंपनी की एफएक्‍सडीबी स्‍ट्रीट बॉब 9.95 लाख रुपये में मिलेगी जिसकी पहले कीमत 13.95 लाख रुपये थी। इसी तरह एफएक्‍सडीसी सुपर ग्‍लाइड कस्‍टम्‍स की कीमत 11.5 लाख रुपये होगी जो पहले 15.45 लाख रुपये में मिलती थी। ये बाइक हरियाणा के बावल में असेम्‍बल किए जाएंगे। 

रॉयल एनफील्‍ड ने 500 सीसी की बाइक थंडरबर्ड 500’ लॉन्‍च की जो इस साल के आखिर तक देश की सड़कों पर दिख सकेंगी। कंपनी ने हालांकि इस मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
सुजुकी मोटरसाइकिल ने दो नए उत्‍पाद हयाते और स्विस लॉन्‍च किया। 125 सीसी क्षमता वाली स्विस की कीमत 45, 431 रुपये होगी जबकि 110 सीसी के हयाते की कीमत अभी नहीं बताई गई है।
 

ऑटो एक्सपो में लगभग 50 कंपनियां अपने उत्पादों को पेश करेंगी। इसमें घरेलू कंपनियां 24 और विदेशी कंपनियां आठ नई कारें पेश करेंगी। इसके अलावा, मोटरसाइकिल के आठ नए मॉडल भी इस शो के दौरान लॉन्च किए जाएंगे। ऑटो एक्स्पो 7 जनवरी से 11 जनवरी तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।

No comments:

Post a Comment