राहुल गांधी सितम्बर से निभएंगे बडी जिम्मेदारी : दिग्विजय
कांग्रेस
महासचिव राहुल गांधी सितंबर में बड़ी जिम्मेदारी में नजर आएंगे। राहुल पार्टी में
सक्रिय भूमिका निभाएंगे। ये बातें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक अंग्रेजी
अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि
राहुल गांधी राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनावों के बाद और अधिक सक्रिय भूमिका
में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि थोड़े से इंजजार के बाद राहुल की भूमिका साफ हो
जाएगी। दिग्विजय ने कहा कि अगर राहुल तेजी से आगे
बढ़कर बड़े फैसले लेते तो मीडिया इसकी आलोचना करता। लेकिन अब पार्टी राहुल को
बड़ी जिम्मेदारी संभालने के लिए मांग कर रहा है। ऐसे में मैं सोचता हूं कि राहुल
को बड़ी जिम्मेदारी संभालने का सही वक्त आ गया है। दिग्विजय ने पिछले दिनों राहुल गांधी पर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के दिए
बयान का भी बचाव किया है। पिछले दिनों खुर्शीद ने एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक से कहा
था कि पार्टी पूरी तरह से बिखर गई है, पार्टी को नई विचारधारा की
जरूरत है। इस समय पार्टी को राहुल गांधी की सख्त जरूरत है। लेकिन नई पीढ़ी के नेता
राहुल गांधी पार्टी को सही दिशा नहीं दे रहे हैं।
सलमान ने कहा था कि राहुल गांधी में विचारों की कमी नहीं है, लेकिन वे कोई बड़ी जिम्मेदारी
नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इंतजार कर रही है कि राहुल कब बड़ी
जिम्मेदारी संभालेंगे।
No comments:
Post a Comment