Tuesday, July 17, 2012


गुवाहाटी छेडछाड 5 और गिरफ्तार मुख्य आरोपी अब भी फरार
गुवाहाटी। गुवाहाटी में एक पब के बाहर नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक केस में गिरफ्तार कुल आरोपियों की संख्या अब 11 पर पहुंच गई है। हालांकि मुख्य आरोपी अमर ज्योति कालिता (वीडियो में लाल जर्सी पहना शख्स) अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमर ज्योति कालिता संभवतः उड़ीसा भाग गया हो, जिसके लिए वहां पर सर्च ऑपरेशन भी शुरु किया गया है। छेड़छाड़ मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी मुख्यमंत्री की 48 घंटों की डेडलाइन खत्म हो जाने के बाद हुई। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने असम गई जांच टीम से अलका लांबा की छुट्टी कर दी है। अलका ने प्रेस वार्ता में पीड़िता का नाम जाहिर कर दिया था। अलका के बाद असम सरकार ने भी इसी तरह की गलती की। सूचना और जन संपर्क डिपार्टमेंट ने सोमवार को पीड़िता की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए उसका नाम और तस्वीरें दोनों ही जारी कर दिए। ऐसा करके कानून की साफ तौर पर धज्जियां उड़ाई गईं जिसमें कहा गया है कि एक इस तरह के मामलों में पीड़िता की पहचान जाहिर नहीं की जानी चाहिए। राज्य सरकार ने बाद में मीडिया से तस्वीरें और नाम इस्तेमाल न करने की अपील की। महिला आयोग की अध्यक्षा ममता शर्मा ने अलका लांबा द्वारा पीड़िता का नाम जाहिर करने पर माफी मांगी है। इस बीच यह मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया। एक याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में सर्वोच्च न्यायालय से मांग की कि वह केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वह राष्ट्रपति को असम सरकार बर्खास्त करने की सलाह दें। याचिकाकर्ता सत्यपाल आनंद ने कहा कि असम में तरुण गोगोई की सरकार कानून का राज कायम रखने में विफल रही है। उन्होंने साथ ही पीड़ित युवती के लिए मुआवजे की भी मांग की।


No comments:

Post a Comment