Wednesday, July 18, 2012


राहुल खुद लेगें अपनी जिम्मेदारी : सोनिया
नई दिल्ली। सोनिया गांधी ने राहुल गांधी पर लग रही सभी अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि राहुल खुद तय करेंगे कि संगठन में वह किस भूमिका में रहना चाहते हैं या आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल के एवज में उनकी भूमिका कोई और तय नहीं कर सकता है, यह वही तय करेंगे।  सोनिया गांधी ने यह बयान उपराष्ट्रपति पद के संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी द्वारा नामांकन पत्र भरने के बाद दिया। अंसारी को संप्रग ने दूसरी बार उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सोनिया का यह बयान सलमान खुर्शीद और दिग्विजय सिंह के उस बयान की सफाई के तौर पर लिया जा रहा है कि जिसमें इन दोनों नेताओं ने राहुल को पार्टी और सरकार में बड़ी भूमिका देने की बात कही थी। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में इस तरही की खबरें हैं कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद राहुल गाधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं। सोनिया ने हाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस बारे में चर्चा भी की है। दिग्विजय समेत कई नेता खुलकर इसकी पैरवी कर रहे हैं कि राहुल गांधी को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिले इसके अलावा पार्टी में उन्हें सरकार में शामिल करवाने वालों की कोई कमी नहीं है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने जहां उन्हें निर्णायक जिम्मेदारी देने की माग की है वहीं कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें अगले चुनाव में पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की जोरदार वकालत की है। दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा था कि राहुल के लिए एक व्यापक भूमिका निभाने का समय आ गया है। वह अभी तक अपनी भूमिका युवा काग्रेस और पार्टी की छात्र इकाई तक सीमित रखे हुए हैं। उन्हें मुख्यधारा में आना चाहिए। सभी काग्रेसजनों की यह माग है। हम सभी चाहते हैं कि वह ज्यादा सक्रिय ढंग से काम करें।

No comments:

Post a Comment