Monday, July 23, 2012


अफजल मामले में प्रणव दा ने साधी चुप्पी        
देश के अगले  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद पर हमले के 
दोषी अफजल गुरु की 
फांसी पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है। एक निजी 
हिंदी न्यूज चैनल से 
बातचीत में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वो जनता के राष्ट्रपति 
बनेंगे। लेकिन जब प्रणब 
मुखर्जी से अफजल गुरु की फांसी पर सवाल पूछा गया तो 
उन्होंने इसपर कुछ भी 
कहने से मना कर दिया।
लगभग दो तिहाई वोट पाकर विजयी हुए प्रणब ने सभी दलों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हर दल का समर्थन मिलना उनके लिए सम्मान की बात है।  उधर शिवसेना ने प्रणब मुखर्जी से अफजल गुरु की दया याचिका को खारिज कर उसकी फांसी पर मुहर लगाने की अपील की है। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित संपादकीय में लिखा है कि प्रणब मुखर्जी अफजल की दया याचिका को रद्द करें और उसे फांसी की सजा दी जाए। शिवसेना अफजल की दया याचिका का विरोध करती रही है।  अफजल गुरु को 2001 में संसद पर हुए हमले के मामले में फांसी की सजा दी गई है। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अफजल गुरु की दया याचिका पर कोई फैसला नहीं लिया। उल्लेखनीय है एनडीए की घटक दल शिवसेना ने गठबंधन से अलग जाकर राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया है।

No comments:

Post a Comment