लखनऊ
जिला प्रशासन ने अंबेडकर पार्क परिसर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तोड़ी गई मूर्ति को हटाकर उसके स्थान पर
रातोंरात हूबहू वैसी ही नई मूर्ति लगा दी।जिलाधिकारी अनुराग यादव सहित जिला प्रशासन
के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में गोमतीनगर स्थित अंबेडकर पार्क में आधी रात
बाद खंडित मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति स्थापित कर दी गई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से घटना
के तत्काल बाद क्षतिग्रस्त मूर्ति को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दे दिए गए थे।
मूर्ति की मरम्मत हो या नई लगाई जाए। इस पर कई घंटों मंथन होता रहा। अंतत:
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आदेश दिया कि स्टोर में रखी मायावती की मूर्ति का आकार
एक जैसा हो तो क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटाकर नई प्रतिमा को ही लगाया जाए। इसके बाद जिला प्रशासन ने रात करीब नौ बजे
क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटाने का काम शुरू किया और रात करीब 1.15 बजे वैसी ही नई मूर्ति
स्थापित कर दी। माना जा रहा है कि मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में प्रदेश के
विभिन्न हिस्सों में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन और बसपा के वरिष्ठ
नेताओं द्वारा विधानसभा के सामने धरना देकर 24 घंटे के अंदर
नई मूर्ति स्थापित करने की मांग के दबाव के आगे सरकार ने तेजी से कार्रवाई करते
हुए नई मूर्ति लगा दी। मालूम
हो कि गुरुवार दोपहर खुद को उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना का सदस्य बताने वाले कुछ
युवकों ने मायावती की संगमरमर की मूर्ति तोड़ दी थी। राज्य के पुलिस महानिदेशक एसी
शर्मा द्वारा संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटना के संबंध में पुलिस ने तीन
लोगों को हिरासत में लिया है। पूरे मामला की विवेचना जारी है। शासन ने देर रात स्थानीय अभिसूचना इकाई
(एलआईयू) के इंस्पेक्टर वीपी सिंह को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर
दिया। पुलिस महानिदेशक ने घटना के पीछे खुफिया तंत्र की विफलता को वजह माना था।
MSA News Agency is going to launch Rural News Service, Weekly News Paper and Rural Internet TV/Mobile TV for Gramin Bharat . At present MSA News Agency is having a vast reach across the Rural India , We are going to appoint journalists / stringers from all Districts of India.If you want to be a part of the Agency Mail us your information to: msanewsagency@gmail.com / www.msanewsagency.com
Friday, July 27, 2012
यूपीः रातोंरात ही लगाई गई मायावती की नई मूर्ति
लखनऊ
जिला प्रशासन ने अंबेडकर पार्क परिसर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तोड़ी गई मूर्ति को हटाकर उसके स्थान पर
रातोंरात हूबहू वैसी ही नई मूर्ति लगा दी।जिलाधिकारी अनुराग यादव सहित जिला प्रशासन
के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में गोमतीनगर स्थित अंबेडकर पार्क में आधी रात
बाद खंडित मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति स्थापित कर दी गई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से घटना
के तत्काल बाद क्षतिग्रस्त मूर्ति को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दे दिए गए थे।
मूर्ति की मरम्मत हो या नई लगाई जाए। इस पर कई घंटों मंथन होता रहा। अंतत:
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आदेश दिया कि स्टोर में रखी मायावती की मूर्ति का आकार
एक जैसा हो तो क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटाकर नई प्रतिमा को ही लगाया जाए। इसके बाद जिला प्रशासन ने रात करीब नौ बजे
क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटाने का काम शुरू किया और रात करीब 1.15 बजे वैसी ही नई मूर्ति
स्थापित कर दी। माना जा रहा है कि मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में प्रदेश के
विभिन्न हिस्सों में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन और बसपा के वरिष्ठ
नेताओं द्वारा विधानसभा के सामने धरना देकर 24 घंटे के अंदर
नई मूर्ति स्थापित करने की मांग के दबाव के आगे सरकार ने तेजी से कार्रवाई करते
हुए नई मूर्ति लगा दी। मालूम
हो कि गुरुवार दोपहर खुद को उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना का सदस्य बताने वाले कुछ
युवकों ने मायावती की संगमरमर की मूर्ति तोड़ दी थी। राज्य के पुलिस महानिदेशक एसी
शर्मा द्वारा संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटना के संबंध में पुलिस ने तीन
लोगों को हिरासत में लिया है। पूरे मामला की विवेचना जारी है। शासन ने देर रात स्थानीय अभिसूचना इकाई
(एलआईयू) के इंस्पेक्टर वीपी सिंह को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर
दिया। पुलिस महानिदेशक ने घटना के पीछे खुफिया तंत्र की विफलता को वजह माना था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment