Friday, July 20, 2012


सफल रहा उध्दव का आँपरेशन : राज भी थे साथ
मुंबई। मुंबई के लीलावती  मुअस्पताल में उद्धव ठाकरे की सफल सर्जरी हुई है। डॉक्टरों ने दिल का ऑपरेशन कर तीन धमनियों के ब्लॉकेज को दूर कर दिया है। इस दौरान उनके भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे मौजूद रहे। गौरतलब है कि उद्धव की बीमारी ने ठाकरे खानदान के दोनों भाइयों को नजदीक ला दिया है।
उद्धव के आज अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही राज ठाकरे भी लीलावती अस्पताल में पहुंच गए। डॉक्टरों के मुताबिक उद्धव को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। मालूम कि बरसों बाद दोनों भाई एक साथ नजर रहे हैं। इससे पहले राज ठाकरे बड़े भाई उद्धव से मिलने मातोश्री भी पहुंचे थे। 16 जुलाई को सीने में दर्द की शिकायत पर उद्धव को अस्पताल लाया गया था। एंजियोग्राफी में पता चला था कि उनकी 3 धमनियों में ब्लॉकेज है। महाराष्ट्र की सियासत में पांव जमाने के लिए राज और उद्धव ठाकरे पिछले 6 साल से एक दूसरे पर वार पलटवार करते आए हैं लेकिन उद्धव के सीने में दर्द की शिकायत के बाद से भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। वैसे तो फिलहाल बीमारी ठाकरे भाइयों को करीब लाने का जरिया बनी है लेकिन दोनों के साथ आने के कयास साल भर पहले से ही लग रहे हैं। इसलिए सियासतदान ताजा पैदा हुए ठाकरे प्रेम में सियासी संभावनाएं भी तलाशने लगे हैं।


No comments:

Post a Comment