14 दिन और न्यायिक हिरासत में रहेंगे बालकृष्ण
आचार्य बालकृष्ण की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन और बढ़ गई है। फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया गया। सीबीआई कोर्ट ने 21 जुलाई को उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 30 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। जमानत के लिए दून सेशन कोर्ट में लगाई गई उनकी याचिका पर अगले दिन यानी मंगलवार को सुनवाई होनी है। इसका न सिर्फ आचार्य को बल्कि बाबा रामदेव और उनके समर्थकों को बेसब्री से इंतजार है। बालकृष्ण को फर्जी डिग्रियां देने के आरोपी श्री राधाकृष्ण संस्कृत विद्यालय खुर्जा के तत्कालीन प्रधानाचार्य नरेश चंद्र द्विवेदी को सीबीआई अब तक नहीं पकड़ पाई है। उनको भी इस प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। उनकी तलाश में सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है, मगर उनका पता नहीं लगा है। आशंका जाहिर की जा रही है कि वह सरेंडर करने की तैयारी में हैं।
No comments:
Post a Comment