Thursday, July 19, 2012


'रायसीनि हिल्स की रेस के लिए आज होगा मतदान'
    'दादा की भारी मतों से जीत के आसार'
नई दिल्ली: देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है, जिसमें यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी और बीजेपी समर्थित पीए संगमा के बीच सीधा मुकाबला है। इस मुकाबले में प्रणब के भारी मतों के अंतर से जीतने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
कुल 4,896 सांसद और विधायक (776 सांसद और 4,120 विधायक) संसद और राज्य विधानसभाओं में मतदान कर सकेंगे। मतों का कुल मूल्य 10.98 लाख है और यदि सभी लोग मतदान करें, तो जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को पांच लाख 49 हजार 442 मत मूल्य की आवश्यकता होगी।
पूर्व वित्तमंत्री प्रणब का इस चुनावी मुकाबले में जीतना तय माना जा रहा है, क्योंकि तृणमूल से समर्थन मिलने के बाद यूपीए खेमे को उम्मीद है कि प्रणब को लगभग 7.5 लाख मत मूल्य हासिल होगा, जबकि संगमा को 3.15 लाख मत मूल्य मिल सकता है।
राष्ट्रपति चुनाव में उस समय दिलचस्प मोड आया, जब एनडीए के घटक जेडीयू और शिवसेना ने बीजेपी के फैसले से एकदम उलट प्रणब की उम्मीदवारी के समर्थन का ऐलान कर दिया। प्रणब को यूपीए के सभी घटक दलों के अलावा सपा, बीएसपी, सीपीएम, फारवर्ड ब्लॉक और जेडीएस का भी समर्थन हासिल है।
सपा के 66,688, बीएसपी के 45,473, जेडीयू के 40,737, शिवसेना के 18,495, जेडीएस के 6,138, सीपीएम और फारवर्ड ब्लॉक के लगभग 41,000 मत मूल्यों की बदौलत प्रणब को लगभग 7.5 लाख मत मूल्य मिलने की उम्मीद है। चार पार्टियों- टीडीपी, सीपीआई, आरएसपी और डीएमडीके ने मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।



No comments:

Post a Comment