Monday, July 23, 2012


अगाथा संगमा ने केंन्द्रीय मत्रिपद का इस्तीफा पवार को सौंपा
नई दिल्ली। यूपीए और एनसीपी में तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री अगाथा संगमा ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को मंत्रिपद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। एनसीपी सांसद अगाथा ने शरद पवार के घर जाकर उन्हें इस्तीफा सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक अगाथा संगमा ने पवार से मुलाकात के दौरान कहा कि वो पार्टी के हित में ही फैसला लेंगी। इस्तीफे से यदि पार्टी का हित होगा तो वो इसके लिए तैयार हैं। वहीं, पवार आज राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की विदाई में दी जा रही पीएम की डिनर पार्टी में भी शामिल नहीं होंगे। आज ही एनसीपी की एक अहम बैठक होनी है जिसमें ये तय होना है कि पार्टी यूपीए सरकार में शामिल रहे या बाहर से समर्थन दे।
 मालूम हो कि इससे पहले शरद पवार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने उनके घर पहुंचे थे। प्रणब के साथ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी थे। खास बात ये है कि पवार सरकारी गाड़ी के बजाय निजी वाहन के जरिए प्रणब से मिलने पहुंचे। थोड़ी ही देर की मुलाकात के बाद प्रणब को बधाई देने के बाद शरद पवार वहां से निकल गए।

No comments:

Post a Comment