
पैटिनो ने कहा कि इक्वाडोर असांज के आग्रह का लंदन ओलिंपिक के बाद 12 अगस्त को जवाब देगा। इस बीच, क्रिस्टीना असांज ने कहा है कि वह उनके बेटे को शरण देने के लिए इक्वाडोर सरकार की आभारी हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि राष्ट्रपति और उनके सहयोगी मामले में सर्वश्रेष्ठ फैसला करेंगे।’ जूलियन असांज स्वीडन प्रत्यर्पण से बचने के लिए इक्वाडोर में शरण दिए जाने का आग्रह कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment