Monday, July 30, 2012

गुजरात के दिपड़ा दरवाजा नरसंहार मामले में 22 दोषी करार

court convicts 22 accused acquits 61 others in deepda darwaza riots casein mehsana gujarat   गुजरात के मेहसाणा में वर्ष 2002 में हुए दिपड़ा दरवाजा नरसंहार मामले में सोमवार को कोर्ट ने 22 आरोपियों को दोषी करार दे दिया। इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गोसा समेत 61 आरोपियों को शक के बिनाह पर बरी कर दिया गया।
गौरतलब है कि 10 साल पहले यहां यूसुफ पठान के परिवार के 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बीजेपी विधायक प्रह्लाद गोसा समेत 85 लोगों को आरोपी बनाया गया था। दंगों के वक्त यहां 26 मुस्लिम परिवार रहते थे जिनमें से 50 लोग समय पर बचकर निकल गए थे लेकिन यूसुफ का परिवार दंगाइयों का शिकार हो गया था।

No comments:

Post a Comment