%20of%20court-b.jpg)
गौरतलब है कि 10 साल पहले यहां यूसुफ पठान के परिवार के 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बीजेपी विधायक प्रह्लाद गोसा समेत 85 लोगों को आरोपी बनाया गया था। दंगों के वक्त यहां 26 मुस्लिम परिवार रहते थे जिनमें से 50 लोग समय पर बचकर निकल गए थे लेकिन यूसुफ का परिवार दंगाइयों का शिकार हो गया था।
No comments:
Post a Comment