Tuesday, July 31, 2012

पी. चिदंमबरम भी पहुचें : असम


        कोकराझार। केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदंबरम ने असम के हिंसा प्रभावित इलाकों में लोगों से शांति से रहने को कहा और आश्वासन दिया कि हिंसा में तबाह हुए लोगों के घरों का पुनर्निर्माण करने में केंद्र और राज्य सरकार हरसंभव मदद प्रदान करेगी। असम के अशांत इलाकों में एक दिन के दौरे पर पहुंचे चिदंबरम ने प्रदेश के अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि लोगों को कपड़ा, भोजन और दवाओं समेत बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया, ‘जितने भी लोगों से मैंने बात की, वे सभी अपने गांवों में लौटने को उतावले हैं। हालांकि स्वाभाविक है कि वे सुरक्षा के साथ अपने घरों का पुनर्निर्माण भी चाहते हैं। चिदंबरम से मुलाकात के दौरान लोगों ने कहा कि उन्हें दवाएं और भोजन तो मिल रहा है, लेकिन पर्याप्त कपड़े नहीं मिल रहे। इस पर मंत्री ने असम के राहत आयुक्त को कपड़ों का बंदोबस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोकराझार जिले में भी लोगों से मुलाकात की, जो हिंसा का केंद्रबिंदु रहा है। गृहमंत्री ने दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने को कहा।
चिदंबरम ने राहत और पुनर्वास कार्य को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। एक आधिकारिक आकलन के मुताबिक अभी तक 57 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और जातीय संघर्ष के कारण 47,936 परिवार प्रभावित हुए। हिंसा के कारण चार लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं।

No comments:

Post a Comment