Monday, January 9, 2012


बर्फ निकाल रही है नेताओं का पसीना
पूरा उत्तर भारत बर्फ और शीत लहर की चपेट में.. वही उत्तराखण्ङ के पहाड़ो पर हो रहे भारी हिमपात और बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त ब्यस्त हो रखा है। लोगो का घरों से बाहर निकलना दूभर हो रखा है। उधर दूसरी तरफ ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आ रहे है त्यों त्यों नेताओं की चिन्ता बती जा रही है। एक तरफ तो उनका भविश्य दाव पर लगा है दूसरी मौसम के कारण चुनाव का प्रचार-प्रसार 
कार्य बहुत ज्यादा प्रभावित है । सीएम खण्डूरी को आज एक जन सभा में शामिल होना था लेकिल मौसम की वजह से वे रास्ते में ही फस गए। मौसम भी इस बार इस कदर मेहरबान है कि उसने राज्य में पिछले 60 साल के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया। इस बर्फबारी से किसको फायदा होगा और किसको नुकसान यह तो आने वाला वक्त ही बतायेंगा। वैसे इस बर्फवारी से यहां आने वाले सैनानी खूब मजा ले रहे है जिससे यहां के पर्यटन विभाग को काफी फायदा हो सकता है। अब पहाडो पर बर्फ जम चुकी है और यह बर्फ मार्च अप्रैल में ही पिघलेगी तभी इन चुनावों का रिजल्ट भी आयेगा। तब यह पता चल जायेगा कि यह बर्फ किसको जमा गई और किसको बहा कर लेगई । वैसे मौसम के इस मिजाज का खतरा राजनीतिक दलो को पहले से भी था। सूबे के सीएम बीसी खण्डूरी पहले की मतदान की तारीख से संन्तुष्ट नही थें। वे अपनी आपत्ति जता भी चुके थे। ऐसे में आज जब उन्हें बर्फबारी की वजह से उन्हे पैदल जाना पड़ा तो उनका पारा भी सातवें आसमान पर रहा होगा। मौसम के इस मिजाज का असर सिर्फ बीजेपी पर ही नही पडेगा इससे मुख्य विपक्षी दल भी कम परेशान नही होगा ऐसे मौसम में पार्टी के आला नेताओ का यहां आना मुश्किल हो जाऐगा जिससे स्थानीय नेता भी खासेनिराश हो रहे होगें। नेताओ को न सिर्फ जनसभाए करने में दिक्कत नही होगी बल्कि उन्हे यह भी दिक्कत होगी कि ऐसे मौसम मे अगर वे सभाए करते भी है तो लोगो का आना मुकिल हैं। अगर उत्तराखण्ड मे मौसम का यही हाल रहा तो इसका असर मतदान पर भी पडेगा। अब ऐसे में उसी पार्टी को ज्यादा फायदा हो सकता है जिसके कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। वैसे यहा दोनो मुख्य पार्टियों को वगावत का समना करना पड़ रहा है। जहां खण्डूरी धुमाकोट से अब कोटद्वार से चुनावी मैदान में कूदे है लेकिल इससे वहां से भाजपा के वर्तमान विधायक शैलेन्द्र रावत इससे खुश नही है। वे अपनी नाराजगी खुलकर जता चुके है। वही वर्तमान सीएम को यहां से काग्रेंसी उम्मीदवार भी खासी टक्कर देने वाले है। ऐसे हालात में जहां आम लोगो को ठण्ड का आभास हो रहा है वही नेताओं का पसीना पसीना हो रहा है।








No comments:

Post a Comment