Friday, January 13, 2012


             भारत की 'वाका' टेस्ट मे भी खराब शुरआत
पर्थ.वाका में हो रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना 4 विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए हैं। वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली क्रीज पर टिके हुए हैं।
पर्थ में टीम इंडिया की हालत खस्ता होती दिख रही है। बल्लेबाजों ने अपना खराब प्रदर्शन वाका पिच पर भी जारी रखा है। भारत को सबसे तगड़ा झटका 25वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। नाथन लियॉन के स्थान पर खेल रहे रेयान हैरिस ने सचिन तेंडुलकर को 15 रन के निजी योग पर पगबाधा आउट किया।
इसके बाद सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी अपना धैर्य खो बैठे। गंभीर 31 रन की पारी खेलकर हिल्फेनहास की गेंद पर आउट हुए।
इससे पहले भारत का पहला विकेट वीरेंद्र सहवाग के रूप में गिरा। सहवाग बिना खाता खोले बेन हिल्फेनहास की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए राहुल द्रविड़ एक बार फिर क्लीन बोल्ड होकर आउट हुए। द्रविड़ 9 रन बनाकर सिडल का शिकार बने।
टीम इंडिया ने इस अहम टेस्ट के लिए अपनी एकादश में एक बदलाव किया है। ऑफ स्पिनर आर अश्विन के स्थान पर विनय कुमार को मौका दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर मेजबान ने भी चार तेज गेंदबाजों को उतारते हुए रेयान हैरिस को शामिल किया है। नाथन लियॉन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे है।


No comments:

Post a Comment