Friday, January 13, 2012




           संकट मे आकाश, सरकार ने रोके ऑर्डर
नई दिल्‍ली. दुनिया का सबसे सस्‍ता टैबलेट 'आकाश' संकट में पड़ गया है। भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने 70 हजार 'आकाश' का ऑर्डर रोक दिया है।
मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक खराब क्‍वॉलिटी के चलते सरकार ने 'आकाश' का ऑर्डर रोका है। इस मसले पर सरकार और 'आकाश' बनाने वाली कंपनी डेटाविंड के बीच विवाद की खबर है। सरकार ने स्‍कूली बच्‍चों को बांटने के लिए एक लाख 'आकाश' का ऑर्डर दिया था। कंपनी 30 हजार टैब्लेट की सप्‍लाई कर चुका है। लेकिन इसके परफॉर्मेंस को लेकर लगातार शिकायतें मिलने के बाद ऑर्डर रोक दिया गया। ज्‍यादातर शिकायतें कम बैटरी लाइफ और स्‍लो प्रोसेसर की आईं। 
बताया जा रहा है कि सरकार 'आकाश' के लिए नए मानक बना रही है। साथ ही, दूसरे वेंडरों की तलाश भी शुरू कर रही है। 
 आकाश का बेहतर वर्जन जनवरी में मिलना था, लेकिन अब लगता है कि यह अप्रैल से पहले मिलना संभव नहीं होगा। हालांकि कंपनी अभी भी इसके लिए लोगों से ऑर्डर ले रही है।


No comments:

Post a Comment