Thursday, January 19, 2012


     'मोदी सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट '
नई दिल्ली। गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति पर हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार के हाई कोर्ट के फैसले को स्वायत्तता के लिए खतरा बताते हुए गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जाने की घोषणा की थी । गुजरात हाईकोर्ट ने राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त के पद पर की गई नियुक्ति को पूरी तरह संवैधानिक और कानूनी तौर पर जायज ठहराया है तथा राज्य सरकार की याचिका बुधवार को खारिज कर दी। विपक्षी कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत बताया और सरकार से जुड़े भ्रष्टाचार के सभी मामले लोकायुक्त को सौंपने की मांग की है। लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर सरकार के टालमटोल के बाद राज्यपाल कमला बेनीवाल ने पिछले साल 25 अगस्त को सेवानिवृत्ता न्यायाधीश आरए मेहता को लोकायुक्त नियुक्त कर दिया था। 

No comments:

Post a Comment