Wednesday, January 25, 2012


   'एडिलेट टेस्ट में भी ऑस्टे्लिया मजबूत स्थिति में'
एडिलेड.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 604 रन के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी है।  हैडिन 42 और हैरिस 35 रन बनाकर नाबाद रहे । भारत के लिए आर अश्विन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। जहीर खान को 2 और उमेश यादव को 1 सफलता मिली। ऑफ स्पिनर अश्विन ने पीटर सिडल को सस्ते में आउट किया। सिडल अश्विन की कैरम गेंद को समझ नहीं सके और विकेटकीपर साहा को आसान कैच थमा बैठे। सिडल 2 रन बनाकर आउट हुए। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 221 रन की बेहतरीन पारी खेलकर जहीर खान की गेंद पर आउट हुए। जहीर ने पोंटिंग को सचिन तेंडुलकर के हाथों लपकवाया। पोंटिंग ने अपने बेहतरीन दोहरे शतक में 21 चौके लगाए। जहीर की शॉट पिच गेंद पर पुल करने के प्रयास में पोंटिंग आउट हुए। टीम इंडिया को दिन की दूसरी सफलता माइक हसी के रूप में मिली है। माइक हसी 25 रन बनाकर आर अश्विन के ओवर में रन आउट हुए। शॉट खेलकर हसी क्रीज से बाहर निकले ही थे कि शॉर्ट लेग पर खड़े गंभीर ने गेंद को लपककर स्टंप पर दे मारा। माइकल क्लार्क 210 रन बनाकर यादव की गेंद पर आउट हुए। यदि वो पोंटिंग के साथ मिलकर महज 3 रन और जोड़ लेते तो क्रिकेट इतिहास में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड बना देते।  भारतीय टीम को दिन की पहली सफलता उमेश यादव ने दिलायी। लंच के बाद पहले ओवर में यादव ने दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क को क्लीन बोल्ड किया। क्लार्क 210 रन बनाकर आउट हुए। क्लार्क ने आउट होने से पहले पोंटिंग और क्लार्क के बीच 386 रन की पार्टनरशिप हुई कैप्टन माइकल क्लार्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखते हुए शानदार दोहरा शतक पूरा किया। क्लार्क ने पर्थ टेस्ट में भी नाबाद तिहरा शतक लगाया था। सर डॉन ब्रेडमैन के बाद क्लार्क दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार दो टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया पहले तीन टेस्ट जीतकर सीरीज जीत चुका है।
 

No comments:

Post a Comment