Wednesday, January 18, 2012

'सेना प्रमुख जनरल सिंह को भेजा जा सकता है छुट्टी पर'
नई दिल्ली ।। सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह के उम्र को लेकर चल रहे विवाद की लड़ाई अदालत में पहुंच जाने के बाद केंद्र सरकार सख्त कदम उठा सकती है। जनरल सिंह के सुप्रीम कोर्ट जाने से परेशान सरकार मंगलवार रात से अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में लग गई। खबर है कि सरकार इस मामले से निपटने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है। इनमें जनरल सिंह को उनकी अर्जी के कोर्ट में लंबित रहने तक छुट्टी ( अवकाश ) पर भेजे जाने का भी विचार है। इसके पहले सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दाखिल की। रक्षा मंत्रालय की तरफ से दाखिल कैविएट में कोर्ट से आग्रह किया गया कि इस मुद्दे पर उनका पक्ष सुने बिना कोई आदेश नहीं दिया जाए। दूसरी तरफ, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मीटिंग की। मलयेशिया दौर पर गए डिफेंस सेक्रेटरी शशिकांत शर्मा को भी वापस बुला लिया गया। माना जा रहा है कि पीएम के साथ एंटनी की मीटिंग में जनरल सिंह को छुट्टी पर भेजने के विकल्प पर भी विचार किया गया। हालांकि, एंटनी ने पीएम के साथ बैठक के बारे में कुछ नहीं बताया। 

No comments:

Post a Comment