Thursday, January 19, 2012


    उमा भारती का राहुल को करारा  जबाव 
 '  राहुल  पहले अपनी मां का बेग्राउंड देखें  बुआ को बाद में :उमा'
नई दिल्ली।। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की तरफ से महोबा की चरखारी सीट से टिकट मिलने के बाद उमा भारती ने फ्रंट फुट से मोर्चा संभाल लिया है। बाहरी होने के आरोप पर उमा ने इशारों-इशारों में कहा कि अगर सोनिया गांधी इटली से आकर चुनाव लड़ सकती हैं तो वह मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश क्यों नहीं आ सकतीं । उमा भारती ने राहुल गांधी को करारा जवाब देते हुए कहा कि वह उनके (राहुल) संरक्षक दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश में धूल चटा चुकी हैं और अब उत्तर प्रदेश में उनकी बारी है । दरअसल, राहुल गांधी ने बुंदेलखंड की सभा में उमा भारती पर निशाना साधते हुए कहा था, 'जब यूपी की जनता के लिए हम लड़ाई लड़ रहे थे तब उमा भारती कहां थीं और आज जब चुनावी माहौल आया तो वह प्रकट हो गईं। इन्‍हें (उमा भारती) जब एमपी से भगा दिया गया तो यूपी आ गईं।' उमा भारती को बुंदेलखंड क्षेत्र से ही टिकट मिला है। इसीलिए राहुल के बयान से उमा भारती ज्यादा खफा हो गईं और राहुल के जवाब में सोनिया गांधी का हवाला दिया । उत्तर प्रदेश में बीजेपी बहुत मजबूत स्थिति में नहीं है फिर भी गठबंधन की सरकार में बीजेपी की तरफ से उमा भारती मुख्यमंत्री पद की दावेदार हो सकती हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि पार्टी ने नहीं की है। जब बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से पूछा गया कि क्या उमा भारती प्रदेश में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी होंगी, तो उन्होंने इस सवाल का सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर बोले कि पार्टी के चार बड़े नेताओं में वह भी हैं।

No comments:

Post a Comment