Saturday, January 28, 2012


सपा को जिताने की अपील: बुखारी
लखनऊ।। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शनिवार को लखनऊ के होटल ताज में प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस समेत तमाम दूसरी पार्टियों की आलोचना करते हुए मुसलमानों से उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी  के पक्ष में वोट देने की अपील की। मौलाना बुखारी ने सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। इसे राजनीतिक विवशता ही कह सकते हैं कि जिसने मुलायम सिंह यादव को मौलाना बुखारी को करीब ले जाने के लिए मजबूर किया वर्ना दोनों के बीच कभी अच्छे रिश्ते नहीं रहे। मुलायम सिंह यादव ने एक बार बकायदा खत लिखकर मौलाना अब्दुल्ला बुखारी [मौलाना अहमद बुखारी के पिता] को हिदायत दी थी कि वह इमाम हैं, उनका काम इमामत करना है, राजनीति में न पड़ तो बेहतर रहेगा। सपा प्रमुख के खासुलखास आजम खां के भी कभी मौलाना बुखारी से अच्छे रिश्ते नहीं रहे। लोकसभा चुनाव के बाद मुलायम सिंह यादव को जब लगा कि मुसलमान उससे दूर हो रहा है तो उन्होंने मौलाना बुखारी से अपनी नजदीकी बढ़ाई। मौलाना बुखारी ने भी अपने गिले शिकवे दूर किए और पश्चिम उप्र में अपने दामाद को टिकट दिलवा दिया। यहां तक कि यह निर्णय करते हुए मुलायम ने काजी रसीद मसूद की भी सलाह नहीं ली।


No comments:

Post a Comment