Tuesday, January 24, 2012


   'सस्ते नही होगें होम और ऑटों लोन'
नई दिल्ली।। उम्मीद के मुताबिक रिजर्व बैंक ने रीपो और रिवर्स रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन कैश रिजर्व रेश्यो में आधे फीसदी की कटौती की गई है। सीआरआर में इस कटौती से 30 हजार करोड़ रुपये की लिक्विडिटी सिस्टम में आ जाएगी। सीआरआर की नई दर 28 जनवरी से लागू होगी। रीपो और रिवर्स रीप दरों में कटौती नहीं किए जाने से सस्त होम और ऑटो लोन के लिए इंतजार कुछ और बढ़ गया है। आरबीआई ने साफ किया है कि भविष्य में भी दरों में कटौती महंगाई दर पर निर्भर करेगी। सीआरआर डिपॉजिट का वह हिस्सा होता है, जो बैंकों को आरबीआई के पास रखना पड़ता है। इस पर उन्हें इंटरेस्ट नहीं मिलता है।  अभी सीआरआर  6 % है और आरबीआई से बैंक 1.2 लाख करोड़ रुपए उधार ले रहे हैं। सेंट्रल बैंक चाहता है कि बैंक 60,000 करोड़ से ज्यादा की उधारी न लें। इसलिए सीआरआर में कमी की गई है।   




No comments:

Post a Comment