Monday, January 16, 2012


उप्र चुनाव: दूसरे चरण की अधिसूचना जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। दूसरे चरण में सूबे के नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 11 फरवरी को मतदान होगा।दूसरे चरण में जिन नौ जिलों में मतदान होना है उसमें संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया तथा गाजीपुर शामिल हैं राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया, "दूसरे चरण की 59 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई और यह 23 जनवरी तक चलेगी। 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 27 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 1.93 करोड़ है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.6 करोड़ तथा महिला मतदाताओं की संख्या 87 लाख है।सिन्हा ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निग अधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी सहित अधिकतम पांच लोगों को मौजूद रहने की इजाजत होगी। नामांकन स्थल के 100 मीटर के दायरे में केवल तीन वाहनों को ले जाने की अनुमित होगी। इससे पहले गत 12 जनवरी को विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment