Monday, January 23, 2012

 13/7 मुंबई धमाका केस सुलझा: ATS
महाराष्‍ट्र।। 13/7 के मुंबई धमाके मामले में एटीएस ने सोमवार को तीन गिरफ्तारियां करते हुए मामले को सुलझाने का दावा किया। इस मामले में नकी अहमद, नदीम अहमद और मुमताज नामक युवकों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने संवाददाताओं से बताया कि जांच एजेंसी ने 13 जुलाई को हुए बम धमाकों की गुत्‍थी सुलझाते हुए दिल्ली और बिहार से 3 लोगों को हिरासत में लिया है, इनमें से तीन बिहार से व एक मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। इस धमाके का मास्टरमाइंड यासिन भटकल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस धमाके में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 131 लोग घायल हुए थे।मारिया ने बताया कि जांच के दौरान 12,373 चश्मदीदों की गवाही ली। उन्होंने बताया कि 696 घंटों तक 180 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। गौरतलब है कि गत वर्ष 13 जुलाई को मुंबई के दादर, कबूतरखाना, ओपेरा हाउस और जावेरी बाजार में हुए धमाकों में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 131 घायल हो गए थे। 


No comments:

Post a Comment