Saturday, January 21, 2012


राहुल-उमा की जुबानी जंग
लखनऊ.बीजेपी की फायर ब्रैंड नेता उमा भारती ने कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है। लखनऊ में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमा ने कहा, 'राहुल ने मेरा अपमान किया है। राहुल गांधी चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। राहुल कई प्रधानमंत्रियों के रिश्तेदार हैं। मैं गरीब परिवार की बेटी हूं। संघर्ष की राजनीति की है। पार्टी छोड़ी लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। मैंने तिरंगे के लिए मुख्यमंत्री पद छोड़ा है।' कुछ दिनों पहले बांदा में एक सभा में राहुल गांधी ने कहा था कि उमा भारती मध्य प्रदेश से भगाई गईं तो उत्तर प्रदेश में आ गईं। इस पर उमा ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि राहुल को मेरे ऊपर टिप्पणी करने से पहले अपनी मां का बैकग्राउंड याद रखना चाहिए। उमा ने कहा कि जो काम सोनिया गांधी ने नहीं किया वो काम राहुल ने किया। उमा ने कहा कि इंदिरा गांधी का पोता और राजीव गांधी का बेटा अभद्र भाषा पर उतर आया है। राहुल को अपने परिवार की संस्कृति का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि उनकी मां सोनिया गांधी और पिता राजीव जी ने कभी भी हमारे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि वो मेरे खिलाफ राहुल शालीनता से भी अपनी बात रख सकते थे। राहुल गांधी पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें चुनाव के बाद जनता जवाब देगी और सियासत की जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा। उमा ने राहुल की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल उत्तर प्रदेश में कहते हैं कि माया का हाथी सारा पैसा खा गया। लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि माया के हाथी को पैसा खिलाने का काम केंद्र सरकार ने ही किया है। उमा ने कहा कि दिल्ली में बैठे भ्रष्टाचार में लिप्त बड़े हाथियों को बचाने के लिए राहुल उत्तर प्रदेश में मायावती के हाथी को पैसा खिलाने में लगे हैं ताकि केंद्र में उनकी सरकार बची रहे। उमा भारती ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने हिंदु मुस्लिम के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश की। उमा ने निशाना साधते हुए ये भी कहा कि राहुल गांधी ने दरअसल भ्रष्टाचारियों को शह दे रखा है। गौरतलब है कि राहुल और उमा भारती के बीच दो दिन पहले जमकर टीका टिप्पणी हुई थी। इसमें राहुल ने उमा को कहा था कि वो एमपी से सीधा बुंदेलखंड आई हैं लेकिन जब बुंदेलखंड रो रहा था तब कहां थी।

No comments:

Post a Comment