Tuesday, January 17, 2012


   हर कदम पर हूं राहुल के साथ : प्रियंका
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 में पहली बार कांग्रेस के लिए प्रचार अभियान में उतरीं प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को मंगलवार को राय बरेली जाते समय शीना टेक्सटाइल मिल की 200 महिलाओं ने रोक लिया। इन महिलाओं का कहना है कि मिल बंद होने की वजह से वे बेरोजगार हो गई हैं। प्रियंका ने अपनी कार से उतरकर इन महिलाओं की समस्या सुनी । इसके बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि अमेठी और राय बरेली में बंद पड़ी मिलों और बेरोजगारी की समस्याओं को दूर करने के लिए उनकी पार्टी योजना बना रही है। इसी मौके पर जब उनसे राजनीति में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने अभी तक इसके बारे में फैसला नहीं किया है। फिलहाल मैं राहुल गांधी की मदद कर रही हूं।' क्या वे प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'अमेठी और राय बरेली में राहुल गांधी के आदेश पर काम कर रही हूं। जहां राहुल गांधी कहेंगे, मैं वहां काम करूंगी। मैं और राहुल गांधी मरते दम तक एक-दूसरे का साथ देंगे।' हालांकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्‍हें राजनीति में आ जाना चाहिए।  अमेठी और राय बरेली की 10 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटीं प्रियंका अपनी मां के संसदीय क्षेत्र राय बरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं। उनका जनसभा का कार्यक्रम नहीं है। वह कार्यकर्ताओं से मिल कर उनमें पार्टी को जिताने का जोश भरना चाह रही हैं। यूपी चुनाव में राहुल गांधी की साख दांव पर लगी है और प्रियंका अपने ही अंदाज में 'भैया' का मिशन पूरा करने में जुटी हैं  सोमवार को अमेठी में वह कार्यकर्ताओं से अलग-अलग समूहों में मिलीं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से दूर रहने की हिदायत दी।

No comments:

Post a Comment