Tuesday, July 17, 2012


'अन्ना रामदेव का अगस्त फिर करेंगे आन्दोलन'
मजबूत लोकपाल की मांग को लेकर बाबा रामदेव और अन्ना हजारे दोबारा से आंदोलन शुरू करेंगे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि आंदोलन के लिए 9 अगस्त की तिथि तय की गई है। रामदेव ने कहा कि 9 अगस्त को होने वाला आंदोलन देशव्यापी होगा। इसमें देशभर के कई संगठनों को भी शामिल किया जाएगा।  समाजसेवी अन्ना हजार ने कहा कि सरकार में इच्छा शक्ति का घोर अभाव है जो भ्रष्टाचार को खत्म करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। यही वजह है कि सरकार कालाधन को विदेशों से भारत लाने के लिए भी कोई कदम नहीं उठा रही है। लोकपाल लाने के मुद्दे पर अन्ना ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 14 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसके कारण वह जानबूझकर जांच नहीं करवानी चाहती और न ही लोकपाल लाना चाहती है। अन्ना ने कहा कि जबतक उनके शरीर में प्राण है तबतक वे मजबूत लोकपाल के लिए आंदोलन करते रहेंगे।  केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रामदेव ने कहा कि एक साल के बाद भी मजबूत लोकपाल लाने का वादा नहीं निभाया गया। देशभर के लोग मजबूत लोकपाल के लिए जोर-शोर से मांग कर रहे हैं। जो लोग सत्ता में बैठे हुए हैं उनसे निराशा हुई और मजबूत लोकपाल पर सरकार ने धोखा दिया है। ऐसे में देश में सत्ता और व्यवस्‍था को बदलने के लिए बड़े कदम उठाने की सख्त जरूरत है। अगर इस समय बड़े कदम नहीं उठाए गए तो देशवासियों का विश्वास धूमिल हो जाएगा। इस मौके पर बाबा रामदेव ने एफडीआई का भी विरोध किया

No comments:

Post a Comment