Friday, June 22, 2012


मखदूम नही राजा मनेंगें पाकिस्तान के 'पीएम'
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ होंगे। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने शुक्रवार को अगले प्रधानमंत्री के लिए राजा परवेज अशरफ के नाम की घोषणा की है। पीपीपी के वरिष्ठ नेता खुर्शीद शाह ने परवेज अशरफ के नाम की घोषणा की। पाकिस्तानी संसद एक विशेष सत्र में अशरफ के नाम की पुष्टि करेगी।
पिछले मंगलवार को पाकिस्तान की सर्वोच्‍च अदालत ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को आयोग्य करार दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की ओर से औपचारिक तौर पर मखदूम शहाबुद्दीन को गुरुवार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। जरदारी की घोषणा के चंद घंटों के बाद ही रावलपिंडी की एक अदालत ने मखदूम शहाबुद्दीन के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। शहाबुद्दीन पर सात अरब रुपये लेकर स्वास्थ्य मंत्री के पद पर रहते हुए दो दवा कम्पनियों के उत्पादन कोटे को बढ़ाने में अपने प्रभाव के दुरुपयोग करने का आरोप है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इस मामले में अली मूसा गिलानी लाभान्वित होने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं।  प्रधानमंत्री पद के लिए जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान एवं पीएमएल-एन की तरफ से सरदार महताब अब्बासी ने अपना नामांकन दाखिल किया था। पाकिस्तान की नारकोटिक्स रोधी अदालत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित शहाबुद्दीन एवं पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अली मूसा के खिलाफ दवा घोटाले के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था। यह वारंट मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय की पीठ द्वारा एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) को शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी का आदेश देने के बाद जारी किया गया। न्यायालय ने अयोग्य करार दिए गये प्रधानमंत्री गिलानी के पुत्र की भी गिरफ्तारी का आदेश दिया।

No comments:

Post a Comment