Saturday, June 23, 2012


शरद ने दी शिवानंद को हिदायत कहा जांच परख के ही बोले
नई दिल्ली।। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही दरार को शनिवार को कुछ पाटने की कोशिश की गई। बार-बार बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों ले रहे जेडी (यू) सांसद शिवानंद तिवारी पर लगाम कसने की कोशिश की गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शिवानंद तिवारी समेत सभी प्रवक्ताओं से दो-टूक कहा है कि वह किसी भी तरह के बयान देने से पहले नेतृत्व से राय-विचार कर लें। गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी के जेल भरो आंदोलन के दौरान बिहार में पार्टी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने यूपीए की आर्थिक नीतियों पर कटाक्ष किया। इसके जवाब में जेडीयू के नेता शिवानंद तिवारी प्रसाद पर ही भड़क उठे। शिवानंद ने कहा कि देश में इस वक्त कोई भी वित्त मंत्री होता, तो उसकी यही दुर्गती होती। तिवारी यहां तक कह बैठे कि रविशंकर प्रसाद खुद वित्त मंत्री होते तो भी प्रणव से बेहतर काम नहीं कर पाते। मंदी के दौरान भी प्रणव ने बेहतरीन काम किया है। शिवानंद तिवारी के इसी बयान पर उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने फटकार लगाई है। शरद ने कहा है कि जेडीयू-बीजेपी साथ-साथ हैं। उन्होंने कहा है कि यदि कोई बयान का संबंध बिहार से है तो पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा जाना चाहिए। जेडी(यू) ने शिवानंद के बयान को गंभीरता से लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक हुई है।

No comments:

Post a Comment