Friday, June 15, 2012


 'आंध्र उपचुनाव में वाईएसआरसीपी की स्थिति मजबूत'
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी [वाईएसआरसीपी] को अपने नेता वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की गिरफ्तारी पर लोगों की सहानुभूति का फायदा मिलता दिख रहा है। राज्य में नेल्लोर लोकसभा व विधानसभा की 18 सीटों के लिए हुए उप-चुनाव में वाईएसआरसीपी सीधी बढ़त बनाए हुए है। ताजा जानकारी के अनुसार वाईएसआरसीपी ने तीन सीटें जीत ली है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे 12 जिलों के इन निर्वाचन क्षेत्रों में वोटों की गिनती शुरू हुई। नेल्लोर में 70 प्रतिशत मतदान व विधानसभा क्षेत्रों में 80 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया था। वाईएसआरसीपी ने येम्मिगानुर विधानसभा सीट जीत ली है जबकि नेल्लोर व 14 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए है। सत्तारूढ़ कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी [तेदेपा] व तेलंगाना राष्ट्र समिति [टीआरएस] एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। कुरनूल जिले के येम्मिगानुर में वाईएसआरसीपी उम्मीदवार के. चेन्ना केशव रेड्डी ने 17,000 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है। एक संसद सदस्य के इस्तीफा देने और कांग्रेस से वाईएसआरसीपी में शामिल होने पर 17 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने पर उप-चुनावों की स्थिति पैदा हुई थी। तिरूपति विधानसभा सीट अभिनेता से राजनेता बने चिरंजीवी के राज्यसभा के लिए चुने जाने से रिक्त हो गई थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो [सीबीआई] ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में 27 मई को वाईएसआरसीपी नेता जगन को गिरफ्तार कर लिया था। तब जगन अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने में व्यस्त थे। उनकी मां विजयम्मा व बहन शर्मिला ने कांग्रेस व तेदेपा पर जगन को निशाना बनाने का आरोप लगाकर लोगों की सहानुभूति बटोरी। विजयम्मा ने दो सितम्बर, 2009 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने पति व तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के मारे जाने के मामले में भी कांग्रेस की ओर उंगली उठाकर संशय जताया था। साल 2010 के आखिर में कांग्रेस पर परिवार तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए जगन ने कडप्पा लोकसभा सीट व विजयम्मा ने पुलिवेंडुला विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने वाईएसआरसीपी का गठन कर वाईएसआर द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाएं लागू करने का वादा किया। पिछले साल हुए उप-चुनावों में दोनों ने अपनी-अपनी पिछली सीटों पर दोबारा भारी बहुमत से जीत हासिल की। वाईएसआरसीपी ने तेदेपा विधायक के इस्तीफे से खाली हुई नेल्लोर जिले की कोवुर विधानसभा सीट भी इस साल मार्च में हुए उप-चुनाव में जीत ली।

No comments:

Post a Comment