Saturday, June 30, 2012

प्रणव आज से करेगें रायसीन हिल्स की रेस के लिए : प्रचार
राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी शनिवार से चेन्नई से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे। मुखर्जी प्रचार अभियान के तहत एक जुलाई को कर्नाटक के दौरे पर भी जाएंगे। राष्ट्रपति पद के चुनाव में संप्रग के प्रत्याशी मुखर्जी द्वारा 19 जुलाई के मतदान से पूर्व देश के अधिकांश राज्यों का दौरा करने की संभावना है। एम. करुणानिधि की अध्यक्षता वाली द्रमुक राष्ट्रपति पद के चुनाव में मुखर्जी का समर्थन करने की घोषणा करने वाली पहली पार्टी है। करुणानिधि ने राजग समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा की तुलना में मुखर्जी को बेहतर उम्मीदवार बताया है।  मुखर्जी के प्रचार अभियान शुरू करने का निर्णय कांग्रेस द्वारा गठित उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिया गया है। करुणानिधि और उनके विधायक पुत्र एमके स्टालिन ने हाल ही में दिल्ली में मुखर्जी से मुलाकात के दौरान उनसे चुनाव प्रचार अभियान तमिलनाडु से शुरू करने का आग्रह किया था। पूर्व वित्त मंत्री तमिलनाडु पहुंचने के बाद करुणानिधि के आवास पर जाएंगे। उसके बाद वह यहां के एक होटल में संप्रग सांसदों और द्रमुक के विधायकों से भेंट कर प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। राज्य में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 81,550 मत हैं। इसमें 234 विधायकों के 41,184 मत और सांसदों के 40,356 मत शामिल है। सांसदों में 39 लोकसभा और 18 राज्यसभा सदस्य शामिल हैं। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने मुखर्जी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे संगमा का समर्थन किया है। राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पीए संगमा का समर्थन करने के लिए पार्टी से निलंबित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि वक्त का तकाजा है कि एक आदिवासी देश का राष्ट्रपति बने। उन्होंने कहा कि यह सही समय है जब एक आदिवासी को देश का अगला राष्ट्रपति बनाना चाहिए। साथ ही कहा कि मैंने राष्ट्रपति पद के लिए एक आदिवासी उम्मीदवार का समर्थन करके कुछ गलत नहीं किया है। नेताम के अनुसार कई बार मुझे लगता है कि आदिवासियों का कोई पेशेवर राजनेता नहीं होने की वजह से इस स मुदाय को समस्या का सामना करना पड़ा। यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि आदिवासी हर पहलू से विकास करें। कांग्रेस ने गत बृहस्पतिवार को 70 वर्षीय आदिवासी नेता को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था क्योंकि राष्ट्रपति पद की होड़ में उन्होंने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी की बजाय पीए संगमा का समर्थन किया। पार्टी के इस फैसले पर नेताम ने कहा कि यह कांग्रेस को तय करना है कि वह मेरे साथ क्या करना चाहती है, मैं इसकी चिंता नहीं करता।  

No comments:

Post a Comment