Monday, June 25, 2012


'भाजपा गठबन्धन में एक बार फिर से दरार'
प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर भाजपा और जेडी (यू) के बीच शुरू हुआ विवाद गहराता ही जा रहा है। अब जेडी (यू) प्रमुख और एनडीए के संयोजक शरद यादव ने कहा ‌है कि बड़ी पार्टी होने के नाते गठबंधन चलाना भाजपा की जिम्मेदारी है।
शरद यादव ने कहा कि वैसे भी इस समय गुजरात के प्रभारी और भाजपा नेता बलवीर पुंज का प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर बयान सही नहीं है। इस तरह का बयान गठबंधन की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। राजग की मजबूती बरकरार रखने के लिए भाजपा को ही कोशिश करनी होगी। बलबीर पुंज ने 2014 के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का योग्य उम्मीदवार बताया था।   उल्लेखनीय है कि पहले भी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच तीखी बयानबाजी हो चुकी है। संघ ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि धर्मनिपरपेक्ष का परिभाषा क्या अब वे बताएंगे? शरद यादव ने भी अपने पार्टी प्रवक्ताओं को बयानबाजी संभलकर करने की नसीहत दी थी।

No comments:

Post a Comment