Thursday, June 14, 2012


'फिर दहला ईराक धमाकों में 72 लोगो की मौत'
बगदाद। इराक में बुधवार को शिया श्रद्धालुओं को निशाना बना कर कई बम धमाके किए गए। इनमें कम से कम ७२ लोग मारे गए और 300 से ज्यादा जख्मी हुए। विस्फोट छह प्रांतों में हुए। केवल बगदाद में ही 10 जगह धमाके किए गए। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। अभी तक किसी गुट ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये हमले उन लोगों को निशाना बनाकर किए गए जो पैगम्बर मोहम्मद साहब के प्रपौत्र इमाम मूसा अल कदीम की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह के लिए विभिन्न शहरों में जमा हुए थे। बगदाद में इस हफ्ते तीसरी बार विस्फोट हुए हैं। सोमवार को पहला विस्फोट सुबह 5 बजे बगदाद में हुआ। इसमें पुलिसवालों को निशाना बनाकर एक कार के जरिए फिदायीन हमला किया गया। इसमें कम से कम 16 लोग मारे गए। बगदाद में इसके अलावा कम से कम 9 और धमाके हुए और शहर में कुल 2८ लोग मारे गए। दक्षिणी शहर हिला में भी हमलावरों ने पुलिस को निशाना बनाकर एक रेस्त्रां के बाहर दो बम विस्फोट किए जिनमें 21 लोगों की मौत हो गई और 53 घायल हो गए। शिया बहुल शहर बलाद में सुबह दो कार बम विस्फोट हुए। दक्षिण बगदाद से 50 किलोमीटर दूर हासवा में हुए धमाकों में नौ लोग मारे गए और 56 घायल हो गए। किरकुक में तीन धमाके हुए। इनमें से एक कुर्द नेता मसूद बरजानी के मुख्यालय के पास हुआ। किरकुक में हुए धमाके में एक पत्रकार भी घायल हो गया। यह देश में साल में सांप्रदायिक हिंसा की दूसरी बड़ी घटना है। 5 जनवरी को शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए धमाकों में 68 लोग मारे गए थे।

No comments:

Post a Comment