Saturday, June 30, 2012


पीएम बन सकती थी सोनिया : कलाम
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनने पर कोई आपत्ति नहीं थी। वह तो सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार थे।
2004 में हुए लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद राष्ट्रपति भवन में सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने संबंधी निमंत्रण पत्र भी तैयार कर लिए गए थे। 
कलाम ने बताया है कि सोनिया गांधी अगर प्रधानमंत्री पद के लिए दावा पेश करतीं तो उस समय उनके पास कोई विकल्प मौजूद नहीं था। विभिन्न राजनीतिक दलों, नेताओं और संस्‍थाओं ‌के विरोध के बावजूद वह उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाने के लिए तैयार थे। कलाम के संस्मरणों पर आने वाली किताब 'टर्निंग प्वाइंट्स' में इन बातों का जिक्र किया गया है। यह जल्द ही प्रकाशित ‌होने वाली है।

No comments:

Post a Comment