Friday, June 29, 2012


 16 नक्सली ढेर छह जवान हुए घायल : छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि इस घटना में छह जवान घायल हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरसागुडा क्षेत्र के जंगल में सीआरपीएफ जवान गश्त पर थे। इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया। एक घंटे से अधिक समय तक चले मुठभेड में 16 नक्सली मारे गए। जवानों ने मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफल रहे, जिन्हें राज्य की राजधानी रायपुर ले जाया गया है। नक्सलियों से हथियार और गोलाबाद भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हुए हैं, जिनमें दो कोबरा कमांडो भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है जबकि शेष जवानों को बीजापुर में उपचार मुहैया कराया जा रहा है। यह पहला मौका है जब सीआरपीएफ ने इतनी संख्या में नक्सलियों के शवों को बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए नक्सलियों को राज्य की राजधानी रायपुर भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment