Saturday, February 18, 2012


चिदंबरम को NCTC के विरोध मे दिखाए 'काले झंङे'
विपक्ष शासित राज्यों का राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र (एनसीटीसी) को लेकर विरोध झेल रहे गृहमंत्री पी. चिदंबरम को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। चिदंबरम ‌पश्चिम बंगाल में एनएसजी के सेंटर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने आए थे। कार्यक्रम से लौटते समय भाजपा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर एनसीटीसी के प्रति अपना विरोध जताया। वहीं, गृहमंत्री पी चिदंबरम ने एनसीटीसी पर कहा कि देश के हर हिस्से को बाहरी हमलों से सुरक्षा मुहैया कराना और आतंरिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना केंद्र की जिम्मेदारी है। पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के जिला मुख्यालय के पास बाडु में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नवनिर्मित केंद्र का उद्घाटन करने के बाद चिदंबरम ने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद जैसे जटिल और गंभीर मुद्दों पर केंद्र सरकार का रुख पूरे देश के लिए समान है न कि राज्य विशेष के लिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का विषय संविधान की समवर्ती सूची में शामिल है, इसलिए देश के हर हिस्से में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना केंद्र और राज्य दोनों की जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि यूपीए की सहयोगी तूणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत विपक्ष शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का कहना है कि एनसीटीसी को केंद्र की ओर से दी गई कानूनी ताकत देश के संघीय ढांचे के लिए खतरा है। एफडीआई जैसे कई मुद्दों पर यूपीए की फजीहत करा चुकीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर एनसीटीसी के गठन का कड़ा विरोध कर दिया है। उन्होंने इसे वजूद में लाने की कोशिश को संघीय ढांचे पर प्रहार करार दिया है। उड़ीसा, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने भी केंद्र के खिलाफ अपनी राय कुछ इसी तरह से रखी है। केंद्र के प्रस्ताव से राज्य-केंद्र के बीच संबंधों का संतुलन बिगड़ने का खतरा इन सूबों के प्रमुखों ने बताया है। इन्होंने राज्यों से सलाह के बिना एनसीटीसी स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ने का आरोप भी केंद्र पर लगाया है। एनसीटीसी के खिलाफ मुख्यमंत्रियों की ओर से उठे विरोधी सुर के बीच केंद्र की सबसे ज्यादा परेशानी ममता की वजह से बढ़ी है। नवीन पटनायक, जयललिता, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र मोदी, प्रेम कुमार धूमल, नीतीश कुमार, बीसी खंडूरी और प्रकाश सिंह बादल के साथ एनसीटीसी पर विरोध में उतरीं पश्चिम बंगाल की सीएम ने एनसीटीसी को दी गई कानूनी ताकत को राज्यों के लिए खतरा बताया है।

No comments:

Post a Comment