Thursday, February 16, 2012


एनआरएचम घोटाले में अब क्लर्क ने की खुदखुशी
नई दिल्ली/लखनऊ. लखीमपुर खीरी में स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क शैलेश यादव का शव कमरे में लटका मिला। यह हत्या है या खुदकुशी इस पर सस्पेंस कायम है। इस मौत को एनआरएचएम घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है। घोटाले से जुड़े  पांच शख्स की मौत पहले ही हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक,  शैलेश यादव  एक सप्ताह से घर से लापता था। उसे घोटाले में सस्पेंड किया गया था। परिजनों ने 10 फरवरी को सदर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी अमित चंद्रा के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात शैलेश यादव एनआरएचएम घोटाले में दोषी था। उसे विभाग नें सस्पेंड कर दिया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा हो पाएगा। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में यह छठी मौत है। इससे एक और डिप्टी सीएमओ की जान चली गई। वाराणसी जिले के डॉ. शैलैष लखनऊ जा रहे थे, रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। एनआरएचएम घोटाले में ही स्वास्थ्य विभाग के तीन अफसरों की हत्या हो चुकी है। एक अन्य ने खुदकुशी कर ली थी। 
 

No comments:

Post a Comment