Tuesday, February 21, 2012


महिला एसपी से उलझने पर :सरेआम की पिटाई
पटना. बिहार की राजधानी पटना की एसपी (सिटी) मिस किम पर सरेआम एक महिला की पिटाई का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद सूबे में इस मसले पर सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश सरकार में कानून-व्‍यवस्‍था बिगड़ने का आरोप लगाया है वहीं सत्‍ता पक्ष ने भरोसा दिया है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।  दरअसल, सोमवार की शाम राजधानी के कंकड़बाग इलाके में बिजली का करंट लगने से दो लड़कों की मौत हो गई। घटना से गुस्‍साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जाम हटाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ा तो मौके पर एसपी सिटी भी पहुंच गईं। एसपी सिटी आक्रोशित महिलाओं को समझाना चाह रही थीं लेकिन महिलाएं समझने को तैयार नहीं थीं। स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक इसी बीच एक महिला सिटी एसपी के साथ उलझ गई। सिटी एसपी ने उसे तमाचा जड़ दिया। महिला ने भी जवाबी थप्‍पड़ मारा। इसके बाद तो महिला की जम कर पिटाई हुई। पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजीं। इस घटना का वीडियो भी सार्वजनिक हो गया। लेकिन एसपी सिटी किम ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, जबकि आरजेडी सांसद राम कृपाल यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश सरकार के 'सुशासन' की पोल खुल गई है। सोमवार की शाम कंकड़बाग की ओर से दो युवक रोहित और पंचम चौधरी आ रहे थे। इलाके में तिवारी बेचर के सटे गली का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से भूमिगत बिजली का केबल कट जाने से पानी में करंट आ गया था। पानी पर पैर पड़ते ही दोनों युवक करंट की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई। इसी के बाद बवाल शुरू होगया।





No comments:

Post a Comment