Monday, February 13, 2012


  'बीसीसीआई और सहारा में ठनी'
चेन्नई.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष श्रीनिवासन ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप के मसले पर कहा है कि उन्होंने सहारा इंडिया के सामने अपना पक्ष रख दिया है। अब वो सहारा के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सहारा ने इंडियन प्रीमियर लीग से अपनी टीम पुणे वॉरियर्स को बाहर करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उसन भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉनसरशिप छोड़ दी है। श्रीनिवासन ने कहा कि वो सहारा और बीसीसीआई के बीच जारी विवाद को सार्वजनिक नहीं कर सकते। सहारा पुणे वॉरियर्स के मसले पर श्रीनिवासन ने कहा कि वो गवर्निंग काउंसिल एक टीम के लिए नियम में बदलाव नहीं कर सकती है। चैन्नई में हुई बैठक में सहारा समूह के प्रमुख सुब्रतो रॉय, बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, सचिव संजय जगदाले, कोषाध्यक्ष अजय शिरके और आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला मौजूद थे। सहारा ने बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से युवराज सिंह के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी को लाने की मांग की थी। जिसे बोर्ड ने ठुकरा दिया था। युवराज इस समय अमेरिका में फेंफड़े के कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। उनका आईपीएल के पांचवे संस्करण में खेलना संदिग्ध है।

No comments:

Post a Comment