Friday, February 3, 2012


'आखिर टीम इडिया ने तोडा हार का सिलसिला'
            'कंगारूओं को 8 विकेट से रौदा'
मेलबॉर्न. मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने हार का सिलसिला तोड़ दिया। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरा टी-20 8 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की टी-20 रैंकिंग में एक स्थान का सुधार आया है। टीम सातवें पायदान से उठकर छठे स्थान पर आ गई है। 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए। गंभीर 53 और धोनी 21 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रेड हॉग ने टीम को सफलता दिलाते हुए सहवाग को आउट किया। सहवाग 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।  वीरेंद्र सहवाग ने अपने आलोचकों का मुंह बंद करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। उन्होंने गंभीर के साथ मिलकर पहले विकेट लिए 43 रन जोड़े।सटीक फील्डिंग और बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 19.4 ओवर में ऑलआउट कर दिया है। आरोन फिंच (36 रन), मैथ्यू वेड (32 रन) और डेविड हसी (24 रन) की उपयोगी पारियों के बूते ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 132 रन का लक्ष्य रखा है। रवींद्र जडेजा ने फील्डिंग का जौहर दिखाने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। जडेजा ने पहले फुर्तीली फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच को रन आउट किया। फिंच एक अतिरिक्त रन लेने के प्रयास में थे, लेकिन जडेजा के सटीक थ्रो ने उन्हें इसका मौका नहीं दिया। इसके एक ओवर बाद जडेजा ने भारत को चौथी सफलता दिलाते हुए कप्तान जॉर्ज बैली को भी रन आउट कर दिया। जडेजा ने विस्फोटक बल्लेबाज डेविड हसी को अपनी ही गेंद पर लपककर कैच आउट किया।

No comments:

Post a Comment