Thursday, February 9, 2012



उ.प्रः आज दूसरे चरण के प्रचार का अंतिम दिन
लखनऊ।। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के मतदान के लिए प्रचार का शोर आज शम जाएगा। मतदान से पहले सभी पार्टियों ने पूर्वांचल में अपनी ताकत झोंक दी है। दूसरे दौर में 59 सीटों पर 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। ये सीटें कुल 9 जिलों महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया और गाजीपुर में आती हैं। इस दौर में 1099 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। बीएसपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी जैसी बड़ी पार्टियों के अलावा डॉक्टर अयूब की पीस पार्टी, मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल और ओम प्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कई सीटों पर ये पार्टियां  सभी बड़े दलों की समीकरण बिगाड़ने की ताकत रखती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर बीएसपी का दबदबा था, जबकि समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही। 2007 के विधानसभा चुनाव में इन जगहों पर बीएसपी को 30, समाजवादी पार्टी को 20, बीजेपी को सात और कांग्रेस को दो सीटें मिलीं थीं।

No comments:

Post a Comment