Saturday, February 18, 2012


    'पाक सेना में कश्मीरी आतंकी'
जम्मू.पाकिस्तान से आए कश्मीरी आतंकियों ने जेआईसी की पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि पाक सेना में कई कश्मीरी आतंकी भर्ती हैं। कई आतंकियों ने तो वहां पक्के मकान भी बना लिए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में उनके राशन कार्ड भी बने हैं। आईएसआई उनकी पूरी मदद करती है। जेआईसी ने कश्मीरी आतंकी सलीम बट निवासी वीरबाह, उसकी पत्नी आश्मा निवासी कराची तथा नजीर अहमद निवासी बड़गाम से कड़ी पूछताछ की है। आतंकियों के इन खुलासों के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि आईएसआई कई आतंकियों को वापस भेजने के लिए नेपाल का रास्ता इस्तेमाल करवाती है। उन्हें फर्जी पासपोर्ट तथा अन्य कागजात दिए जाते हैं। उसके बदले में उन्हें काम के लिए कहा जाता है। इस समय कश्मीर वापस आने के लिए कई आतंकी कतार में हैं। उन्हें वापस भेजने का चयन आईएसआई के कुछ खास लोग करते हैं। पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला है कि इन दोनों कश्मीरी आतंकियों की शादी भी आईएसआई के लोगों की मदद से हुई थी। उसके बाद उन्हें पाकिस्तान के कराची शहर में रहने के लिए जगह भी दी गई थी। इसके बदले में उनसे कश्मीर के बारे में जानकारी ली जाती थी। आईएसआई उन लोगों के नाम का भी इस्तेमाल करती है जो कई साल पहले हथियारों की ट्रेनिंग लेने के लिए पीओके में गए थे, लेकिन किसी कारण उनकी मौत हो गई। उनके मरने के बाद आईएसआई काफी सालों तक इंतजार करने के बाद अपने ट्रेंड आतंकियों को वह पहचान देकर कश्मीर भेजती है। ज्ञात रहे कि पिछले साल ही ऐसे दो मामले रियासत में पकड़े भी जा चुके हैं। आईजी जम्मू दिलबाग सिंह ने कहा कि पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ जारी है। उनसे जिन बातों का पता चला है, उसकी रिपोर्ट बड़े स्तर पर कर दी गई है। कई बातें सुरक्षा से जुड़ी हैं इसलिए उनका खुलासा नहीं किया जा सकता।

No comments:

Post a Comment