Friday, February 17, 2012


बीएमसी नतीजों में शिवसेना-भाजपा को बढ़त


मुंबई. बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में आ रहे रुझान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे 'किंग मेकर' बनकर उभरे हैं। हालांकि, राज ठाकरे कह चुके हैं कि वे 'किंग मेकर' नहीं 'किंग' बनना चाहते हैं। 227 सीटों में से 221 के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें 104 सीटों पर शिवसेना-बीजेपी, 67 पर कांग्रेस और एनसीपी, 28 सीटों पर एमएनएस  और 28 सीटों पर अन्य या तो आगे हैं या जीत चुके हैं। शिवसेना-बीजेपी गठबंधन एक बार फिर देश के सबसे धनवान नगर निगम पर कब्जे की ओर बढ़ रहा है। यह गठबंधन ११४ के जादुई आंकड़े के करीब है। बीएमसी का सालाना बजट २१ हजार करोड़ रुपये है, जो कई प्रदेशों के सालाना बजट से ज़्यादा है। शिवसेना-बीजेपी अगर बहुमत से कुछ पीछे भी रहते हैं तो यह गठबंधन उन सीटों पर निगाहें गड़ा सकता है, जहां निर्दलीय या छोटी पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं। अपनी पार्टी के मिलेजुले प्रदर्शन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को समर्थन देने की अटकलों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'यह हमेशा जरूरी नहीं है कि किसी और पार्टी के साथ जुड़ा जाए। मैं तो चाहूंगा कि हम अकेले रहें।' शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने अपनी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर कहा, 'लोगों ने उद्धव ठाकरे को वोट दिया है। हमें नहीं लगता है कि शिवसेना को एमएनएस की जरूरत है। हम बीएमसी की सत्ता अपने दम पर भी चला सकते हैं। लेकिन अंतिम फैसला बाला साहब (बाल ठाकरे) का है।' महाराष्ट्र में 10 नगर निगमों और 27 जिला परिषदों के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के मिले नतीजों में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को भारी नुकसान होता दिख रहा है। 10 में से 8 महानगरपालिका में बीजेपी-शिवसेना आगे है , जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सिर्फ दो में आगे चल रहा है। मुंबई और ठाणे में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन कांग्रेस-एनसीपी से आगे है , लेकिन दोनों जगहों पर वह बहुमत के आंकड़े से थोड़ा पीछे रह गया है। थाणे में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यहां इस गठबंधन ने 61, कांग्रेस-एनसीपी को 52, एमएनएस को 7 और अन्य ने 11 सीटें जीत ली हैं या उन पर बढ़त बनाए हुए हैं। नागपुर में भी शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को 29, कांग्रेस-एनसीपी 16, एमएनएस को 1 और अन्य ने या तो 10 सीटें जीत ली हैं या फिर बढ़त बनाए हुए हैं। 
  

No comments:

Post a Comment