Thursday, February 23, 2012


युपी में काग्रेंस नही तो राष्टपति शासन :जायसवाल
नई दिल्‍ली. यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुबह नौ बजे तक 10 फीसदी मतदान हो गया  है। कांशीरामनगर में 11, महोबा में 9, इटावा में 8, मैनपुरी में 9, ललितपुर में 11, एटा में 12, रमाबाई नगर में 12. हमीरपुर में 9, झांसी में 10 और औरेया में 12 फीसदी मतदान हुआ है। लेकिन कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दिन विवादास्पद बयान देकर राजनीति गरमा दी है। जायसवाल ने कहा कि यूपी में कांग्रेस के अलावा किसी की सरकार नहीं बनेगी। यदि कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो दूसरा विकल्‍प राष्‍ट्रपति शासन होगा और कुछ भी नहीं। मीडिया से कही गई जायसवाल की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दैनिक भास्कर.कॉम से फोन पर कहा, 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का यह बयान अहंकार से भरा और गैर-जिम्मेदाराना है। मतदान के बीच में यह बयान देकर उन्होंने यूपी की जनता का अपमान किया है। इनको लोकतंत्र में लोकलाज की चिंता नहीं है। इनकी कुंठा और हताशा अब सामने आ रही है।' उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत करेगी। यह खुलेआम चुनाव आचार संहिता उल्लघंन है। कांग्रेस के मंत्री और नेता कानून ताक पर रखकर आयोग को सीधे चुनौती दे रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतदेव सिंह ने दैनिक भास्कर.कॉम से फोन पर बातचीत करते हुए कहा, 'कांग्रेस की हताशा अब पागलपन के हद तक पहुंच गई है। मतदान के दिन कांग्रेस ने यह बात कह कर साबित कर दिया है कि वह लड़ाई से बाहर है। चुनाव के परिणाम की समीक्षा करना और अपना निर्णय थोपना चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। आयोग को श्री प्रकाश जयसवाल पर कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस को घमंड हो गया है। लेकिन इन्हें नहीं पता कि रावण का दंभ नहीं चला तो ये क्या चीज है। केंद्र सरकार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।

No comments:

Post a Comment