Tuesday, February 7, 2012


            बाड्रा की रैली रोकने वाले का तबादला टला
छत्रपति शाहूजी महाराज नगर।। उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कर रहे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की रैली रोकने वाले चुनाव पर्यवेक्षक का ट्रांसफर बाद में होगा। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आए उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की अगुवाई में निकाली जा रही बाइक रैली को चुनाव पर्यवेक्षक पवन सेन ने रोक दिया था। पवन ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रैली रोकने का आदेश दिया था। इसके बाद खबर आई कि पवन सेन को दक्षिणी गोवा का डेप्युटी कमिश्नर बना दिया गया है। इस पर चुनाव आयोग पर आरोप लगने लगे और सफाई देने के लिए खुद मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी को आगे आना पड़ा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के बैच के आईएएस अधिकारी पवन सेन के तबादले का घटना से कोई लेना-देना नहीं है। उनके मुताबिक, इसका फैसला पहले ही हो चुका था। बहरहाल, लगता है विवाद बढ़ता देख पवन सेन का तबादला 19 फरवरी तक रोका गया है। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में 19 फरवरी को अमेठी में वोटिंग होगी। जिला मैजिस्ट्रेट जेपी गुप्ता ने कहा कि वाड्रा को जिले के सलोन इलाके में जाते समय रोका गया। उन्हें 10 मोटरसाइकलों की रैली निकालने की परमिशन थी लेकिन उनके साथ ज्यादा मोटरसाइकलें थीं। सेन ने विधानसभा चुनाव में स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए थे। कुरैशी ने बताया, 'इस घटना का पर्यवेक्षक के तबादले से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव आयोग ने पहले ही अपनी बैठक मे तय किया था कि सेन को दक्षिण गोवा में बतौर डेप्युटी कमिश्नर भेजा जाएगा। दक्षिण गोवा के वर्तमान डेप्युटी कमिश्नर के खिलाफ कई राजनीतिक दलों ने शिकायत की थी। दक्षिण गोवा के वर्तमान डेप्युटी कमिश्नर राज्य के मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव रह चुके हैं।' उन्होंने कहा, 'हमने राज्य सरकार से एक पैनल के जरिये नाम मांगे थे। तीन नाम मिले जिनमें सेन के अलावा दो अन्य नाम थे जो मुख्यमंत्री और राज्यपाल के मुख्य सचिव हैं।' कुरैशी के मुताबिक, 'चुनाव आयोग की बैठक में सेन के नाम को अंतिम सहमति दी गई। रॉबर्ट वाड्रा की रैली रोकने की घटना का इससे कोई लेना-देना नहीं है। सेन ने तो जो एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है, वह भी वाड्रा के नहीं बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ है।' 


No comments:

Post a Comment