Wednesday, February 22, 2012


बिहार के उप मुख्यमंत्री आए एसपी के बचाव में आगे
पटना. राजधानी में एसपी सिटी किम द्वारा एक महिला को सरेआम थप्‍पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्षी दलों ने आज इस मामले को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और एसपी सिटी को निलंबित करने की मांग की। आरजेडी ने सदन से वॉकआउट किया।  हालांकि बिहार के उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने मामले को शांत करने की कोशिश की है। उन्‍होंने कहा कि कम उम्र और अनुभव की कमी के चलते महिला पुलिस अधिकारी ने ऐसी हरकत की होगी।  पूर्व मुख्‍यमंत्री और मुख्‍य विपक्षी दल आरजेडी के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन के लोग ऐसी हरकत करते रहेंगे तो राज्‍य सरकार को ही आगे चलकर  परेशानी होगी।

No comments:

Post a Comment