Friday, February 17, 2012


  श्रीलंका ने आंस्ट्रेलिया को :8 विकेट से रौंदा
सिडनी. सीबी सीरीज के छठे मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। मौजूदा ट्राइसीरीज में यह श्रीलंका की पहली जीत है। मेहमान टीम ने 152 रन के लक्ष्य को 24 ओवरों में हासिल कर लिया। कप्तान जयवर्धने 61 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान महेला जयवर्धने ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए करियर का 63वां अर्धशतक लगाया।कुमार संगकारा ने आतिशी 30 रनों की पारी खेलकर वनडे में 10 हजार रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो श्रीलंका के तीसरे और दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं। संगकारा 30 रन बनाकर ब्रेट ली की गेंद पर आउट हुए। तिलकरत्ने दिलशान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 45 रन बनाए। महज 41 गेंदों का सामना करते हुए दिलशान ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। वो क्लिंट मैक्के की गेंद पर आउट हुए। श्रीलंकाई गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 158 रन पर घुटने टेक दिए हैं। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक श्रीलंका के सामने 41 ओवरों में 152 रन बनाने का लक्ष्य है। बारिश के कारण छोटे हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया 40.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। डेविड हसी ने सर्वाधिक 58 रन बनाए।श्रीलंका के गेंदबाजों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। फरवीज महारूफ और थिसारा परेरा ने जहां 2-2 विकेट झटके, वहीं लासिथ मलिंगा, एंजलो मैथ्यूज और रंगना हेराथ ने 1-1 विकेट चटकाया। नुवान कुलसेखरा ने वैसे तो कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन अपनी फुर्तीली फील्डिंग से उन्होंने दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड हसी ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। एक छोर से लगातार विकेट पतन के बावजूद डेविड हसी ने आक्रामक बल्लेबाजी की। हसी ने 6 चौकों की मदद से 64 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। मेजबान टीम के शेष बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पांच ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। हसी के बाद दूसरा सबसे बड़ा योगदान निचलेक्रम के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क का रहा। स्टार्क 17 रन बनाकर रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 26वें ओवर की समाप्ति के बाद बारिश ने मैच को बीच में रोक दिया। वर्षा के कारण मैच के 18 ओवरों का नुकसान हुआ। इस कारण मैच को 41-41 ओवर का कर दिया गया। थिसारा परेरा ने बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए ओपनर मैथ्यू वेड को 15 रन के निजी योग पर रन आउट किया।


No comments:

Post a Comment