Tuesday, February 21, 2012


श्रीलंका ने बनाया 290 का विशाल स्कोर्
ब्रिसबेन.सीबी सीरीज के 8वें मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने 290 रन की चुनौती रखी है। पहले बल्लेबाजी करते श्रीलंका ने हुए 6 विकेट गंवाकर 289 रन बनाए। माहरूफ 4 और मैथ्यूज 49 रन बनाकर नाबाद रहे। कुमार संगकारा महज 8 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर हमला करते हुए श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। संगकारा पुल शॉट खेलने के प्रयास में सचिन तेंडुलकर द्वारा लपके गए। पहले 18 ओवरों में पिटने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी की। पहले 19वें ओवर में इरफान ने कप्तान जयवर्धने को चलता किया। इसके बाद 22वें ओवर में ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अर्धशतक ठोक चुके सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को अपना पहला शिकार बनाया। दिलशान 51 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय गेंदबाजों ने महज 9 रन के भीतर दो विकेट झटककर मैच में वापसी कर ली। भारतीय टीम को पहली सफलता इरफान पठान ने दिलायी। पठान ने कप्तान महेला जयवर्धने को 45 रन के निजी योग पर आउट किया। पीठ की चोट से उबरकर वापसी कर रहे कप्तान सहवाग ने अपने बाएं तरफ छलांग लगाकर एक शानदार कैच लपका। मैच के 5वें ओवर में फील्ड अंपायर ने विनय कुमार को पिच पर दौड़ने को लेकर चेताया। विनय गेंदबाजी अपने फॉलो-थ्रू में पिच के डेंजर एरिया में आ रहे थे। हालांकि विनय को कोई आधिकारिक चेतावनी नहीं दी गई है। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। प्रतिबंध के कारण बाहर हुए महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर पार्थिव पटेल को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। जहीर खान और रोहित शर्मा को भी रोटेशन पॉलिसी के तहत आराम करने का मौका मिला है। इन दोनों के स्थान पर वीरेंद्र सहवाग और आर अश्विन खेल रहे हैं।


No comments:

Post a Comment