Monday, February 13, 2012


 प्रियंका मांग रही है बच्चों के नाम पर वोट :रामदेव
बांदा. चुनावी माहौल में योग गुरु रामदेव ने कांग्रेस और सोनिया गांधी पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी के बच्‍चों को चुनावी मंच पर दिखाए जाने से नाराज रामदेव ने कहा, ‘कांग्रेस बेशर्मी की हद पार कर गई है। बच्‍चों को मंडी में नुमाईश के तौर पर पेश कर वोट मांगे जा रहे हैं।’ गौरतलब है कि दो दिन पहले प्रियंका गांधी अपने बच्चों को लेकर मंच पर पहुंची थीं। रविवार को पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबा रामदेव कुछ गरीब बच्चों को लेकर मंच पर पहुंच गए। उन्होंने इशारों-इशारों में प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम अपने मंचों पर गरीब बच्चों को लेकर आते हैं। क्योंकि इन्हें हमारी ज्यादा जरूरत है। उन्‍होंने आरोप लगाए कि विदेशी बैंकों में जमा काला धन कांग्रेस के लोगों का है। सोनिया पर निशाना साधते हुए रामदेव ने सवालिया लहजे में कहा कि आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों के लिए आंसू क्‍यों नहीं आते। मतदाता जागरण अभियान के तहत आज यहां पहुंचे रामदेव ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को मध्‍य प्रदेश का रिजेक्‍ट कचराकरार दिया। राहुल गांधी पर उन्होंने सीधा प्रहार करते हुए कहा कि गरीबों के घर खाना खाने से नहीं उन्हें खाना खिलाने से उनका भला होगा। रामदेव ने रामलीला मैदान की घटना के बारे में सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से दायर हलफनामा का जिक्र भी किया। उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस ने कहा है कि रामलीला मैदान के चारों ओर राष्‍ट्रविरोधी और साम्‍प्रदायिक रूप से संवेदनशील लोग रहते हैं। लेकिन यूपी चुनाव में मुसलमानों को आरक्षण का लालच देकर वोट मांगे जा रहे हैं।’  बेहद गुस्‍से में दिख रहे रामदेव ने कहा, ‘ये (कांग्रेसवाले) न तो मुसलमानों के हैं और न ही हिंदुओं के। इन्‍हें देश निकाला कर देना चाहिए। इनका कोई दीन ईमान नहीं है। इन्‍होंने देश को नरक बनाकर रख दिया है। हालांकिहम गद्दाफी और सद्दाम जैसा इनका हश्र नहीं देखना चाहते। लेकिन वक्‍त के साथ तख्‍त पलटेंगे और देश की जनता इन्‍हें सबक सिखाएगी।’ 


No comments:

Post a Comment